अबू धाबी में आवासीय परिसर में लगी आग, भारतीय मूल के परिवार को बचाया गया

 अबू धाबी के एक आवासीय परिसर में लगी आग में भारतीय मूल के परिवार को सुरक्षित बचा लिया गया;

Update: 2018-05-01 16:31 GMT

अबू धाबी।  यहां के एक आवासीय परिसर में लगी आग में भारतीय मूल के परिवार को सुरक्षित बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। खलीज टाइम्स की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, "आग आबुधाबी के नेवी गेट क्षेत्र के एक आवासीय परिसर में देर रात शनिवार को लगी थी। भारतीय मूल के आठ सदस्यों वाले परिवार समेत सभी निवासियों को सिविल डिफेंस सदस्यों की मदद से बचा लिया गया।"

    

संजू जॉर्ज जॉन, उसकी पत्नी कोचुमोल मैथ्यु, चार बच्चे और माता-पिता इस आवासीय परिसर में कई वर्षो से रह रहे हैं।

इस भारतीय परिवार को बचाने के दौरान संजू के 84 वर्षीय पिता सीढ़ियों से नीचे आने के दौरान व्हीलचेयर से गिर पड़े। वह कई वर्षो से लकवा से ग्रस्त हैं।

जॉन ने कहा, "किसी ने समय पर मुख्य दरवाजा खोल दिया और सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने हमारी चीखें सुनीं। कुछ अधिकारियों ने तत्काल सीढ़ियों के रास्ते आगे बढ़कर मेरे पिता, मेरी मां और हमें बाहर निकाला।"

जॉन ने घटना को याद करते हुए कहा, "वर्ष 2013 से ही बोलने में अक्षम मेरे पिता की आवाज घटना की वजह से वापस आ गई। वह डराने वाला क्षण था, क्योंकि मैंने उसके बाद से अपने पिता को बोलते नहीं सुना था।"

उसने कहा कि पिता को केवल सिर में हल्की चोट लगी है।

Full View

Tags:    

Similar News