नवी मुंबई के पॉश इलाके में आग, कोई हताहत नहीं
नवी मुंबई के पाम बीच रोड पर स्थित पॉश सीवुड्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह एक ऊंची इमारत की दो ऊपरी मंजिलों में आग लग गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-08 16:46 GMT
मुंबई | नवी मुंबई के पाम बीच रोड पर स्थित पॉश सीवुड्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह एक ऊंची इमारत की दो ऊपरी मंजिलों में आग लग गई। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि करीब सुबह 6.30 बजे शिवम अपार्टमेंट के 20वीं और 21वीं मंजिल में आग लगने की जानकारी मिली। मौके पर आठ अग्निशमन की गाड़ियों को तुरंत भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया है।
उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।