न्यूयार्क के अपार्टमेंट में आग, 12 की मौत
अमेरिका के न्यूयार्क में ब्रोन्क्स स्थित एक अपार्टमेंट में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गये;
न्यूयार्क। अमेरिका के न्यूयार्क में ब्रोन्क्स स्थित एक अपार्टमेंट में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। न्यूयार्क मेयर बिल डी ब्लासिवो ने यह जानकारी दी।
Images from New York as Bronx fire kills six people and seriously injures several: https://t.co/204NWRU9nL pic.twitter.com/83f711ZN5Q
एबीसी टेलीविजन से संबंद्ध डब्ल्यूएबीसी टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पांच मंजिली ईमारत के तीसरी मंजिल पर कल शाम सात बजे आग लग गयी।
New York City apartment fire kills 12, injures several others https://t.co/Ht0IJLKJQ3
कमिश्नर (अग्निशमन) ने संवाददाताओं को बताया कि अब तक 12 लोगों के मरने की रिपोर्ट है। मृतकों में एक नवजात भी शामिल है। घटना में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये।
The Latest: Residents of Bronx apartment building where deadly fire broke out describe chaotic scene. https://t.co/nuq6auW6Fe
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना में 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गये। घटनास्थल पर पहुंचे 160 दमकलों के जरिये आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
आग लगने की घटना में अपार्टमेंट के बाहरी हिस्सों को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा है, जैसा कि टेलीविजन फुटेज की तस्वीरों में नजर आ रहा है।