कोलकाता प्लास्टिक फैक्ट्री में आग: गायब पांच श्रमिकों के शव मिले

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के न्यू बर्राकपुर स्थित प्लास्टिक की कुर्सी बनाने की फैक्ट्री में सोमवार काे भीषण आग लगने के बाद गायब पांच श्रमिकों के शवों के अवशेष मिल गये हैं

Update: 2019-02-15 17:16 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के न्यू बर्राकपुर स्थित प्लास्टिक की कुर्सी बनाने की फैक्ट्री में सोमवार काे भीषण आग लगने के बाद गायब पांच श्रमिकों के शवों के अवशेष मिल गये हैं।

पुलिस एवं आपदा प्रबंधन कर्मियों के गुरुवार की रात शुरू किए गये तलाश अभियान के दौरान इन शवों के अवशेष मिले। सोमवार को लगी आग में प्लास्टिक फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गयी थी और वर्कशॉप में काम कर रहे पांच श्रमिक लापता हो गये थे। 

इस दुर्घटना के तत्काल बाद कहा गया था कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं लेकिन लापता श्रमिकों के परिजनों तथा कई मौजूदा कर्मचारियों ने लापता श्रमिकों का पता लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था जिससे बाध्य होकर स्थानीय विधायक एवं राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने तलाश अभियान फिर शुरू करने का निर्देश दिया था। 

बचाव कर्मियों ने जली हुई फैक्ट्री के एक कमरे में पांचों श्रमिकों के शव बरामद किये। जली हुई फैक्ट्री का मलबा बेतरतीब इधर-उधर पड़ा है। 

मित्रा ने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि शवों के पहचान तथा पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद सभी को उचित सहायता राशि दी जाएगी। सभी शवों को स्थानीय थाने में रखा गया है तथा उन्हें पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। लापता लोगों के नाम संजीव पारिया, पाल्टु दुआरी, सुबोध राय, नित्यानंद राय और मुन्ना प्रसाद राय हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News