काबुल गैस स्टेशन में लगी आग, 3 मरे, 44 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक गैस स्टेशन में आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 44 अन्य गंभीर रुप से झुलस गए;

Update: 2019-01-05 01:59 GMT

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक गैस स्टेशन में आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 44 अन्य गंभीर रुप से झुलस गए।

लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहीदुल्लाह मायार ने शुक्रवार को बताया कि अब्दुलहक सर्किल स्थित गैस स्टेशन में पहले आग लगी तथा पास के इमारतों में भी फैल गयी। इस हादसे में झुलसे छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में बच्चे और महिलायें भी शामिल हैं। 

घायलों का पास के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News