बिहार में जूट के गोदाम में लगी आग, लाखो का सामान जलकर नष्ट
बिहार में पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग मुहल्ला में आज तड़के जूट के गोदाम में आग लगने से लाखो रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-09 11:56 GMT
पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग मुहल्ला में आज तड़के जूट के गोदाम में आग लगने से लाखो रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गुलाबबाग मुहल्ला के दमका चौक स्थित लक्षमण बजाज के जूट के गोदाम में अचानक आग लग गयी। इस दुर्घटना में लाखो रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया ।आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।