उत्तर पदेश कें एटा में कबाड़ गोदाम में आग, चार झुलसे
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक कबाड़ के गोदाम में आज लगी आग से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये और कई वाहन जल कर राख हो गये।
By : एजेंसी
Update: 2019-10-13 11:55 GMT
एटा । उत्तर प्रदेश के एटा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक कबाड़ के गोदाम में आज लगी आग से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये और कई वाहन जल कर राख हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेशनल हाइवे 91 पर रेलवे पुल के पास कबाड़ व्यापारी के गोदाम में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गयी जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
उन्होने बताया कि आग से कबाड़ की कई गाड़ियां जलकर हुईं राख हो गयी। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे परवेज, भूरे, गुड्डू और जुनैद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड के जवानो ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। आग से लाखों रूपये की संपत्ति के स्वाहा होने का अनुमान है।