पुडुचेरी में लोहे के कारखाने में आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

 पुड्डुचेरी के सैदरपेट स्थित लौहे के कारखाना में शुक्रवार को आग लगने से कई लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी;

Update: 2018-07-14 13:29 GMT

पुड्डुचेरी।  पुड्डुचेरी के सैदरपेट स्थित लौहे के कारखाना में शुक्रवार को आग लगने से कई लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी। 

सूत्रों के मुताबिक पुड्डुचेरी-मिलम रोड पर सैदरपेट स्थित एल एंड टी कारखाने की पेंटिंग इकाई के हीटर वाल्व में आग लग गई थी। आग पास रखे पेंट टैंक में फैल गई और इसके बाद पूरी इकाई आग के चपेट में आ गयी।

वहां काम कर रहे मजदूर अपनी सुरक्षा के लिये भाग खड़े हुए।

आग पर काबू पाने के लिए विभिन्न स्थानों से आए दमकलों को कई घंटों तक जूझना पड़ा। बाद में आग पर काबू पा लिया गया। 
सूत्रों ने बताया की आग लगने के सही कारण का अबतक पता नहीं चल सका है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News