कुशीनगर में गैस सिलेंडर में लगी आग, तीन लोग झुलसे

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में आज रसोई गैस के सिलेंडर में लगी आग में दंपत्ति समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये;

Update: 2019-09-02 14:57 GMT

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में आज रसोई गैस के सिलेंडर में लगी आग में दंपत्ति समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये।  

पुलिस ने कहा कि लक्ष्मीपुर गाँव निवासी पूनम देवी (28) सुबह खाना बना रही थी कि अचानक गैस नली में रिसाव के चलते सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग में घिरी पूनम को बचाने की कोशिश में पति श्याम (30) और पुत्र मोनू (10) भी झुलस गए।

उन्होने बताया कि क्षेत्रीय लोगों ने तीनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीचक मथौली में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। तीनों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News