पूर्वी लंदन के स्टोर में भीषण आग

ब्रिटेन की राजधानी लंदन के पूर्वी भाग में एक विभागीय स्टोर में भीषण आग लग गयी जिसे बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों और 97 दमकलकर्मियों को लगाया गया है;

Update: 2017-08-24 11:44 GMT

लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के पूर्वी भाग में एक विभागीय स्टोर में भीषण आग लग गयी जिसे बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों और 97 दमकलकर्मियों को लगाया गया है।

लंदन दमकल विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि चिंगफोर्ड स्थित पाउंडलैंड डिस्काउंट स्टोर का आधा भूतल पुरी तरह जल कर खाक हो गया है और पहले तल के कुछ भाग और छत में भी आग लग गयी। अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है। आग लगने के बाद घटनास्थल पर तीन संदिग्ध लोगों को देखा गया था जिनके बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News