कानपुर: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आग के कारण निकल रहे जहरीले धुंए की वजह से यहां के लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है;

Update: 2018-10-05 14:14 GMT

कानपुर। उत्तर प्रदेश कानपुर के पनकी क्षेत्र में आज एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करोड़ों रूपये का रसायन जलकर राख हो गया।

हादसे में फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नही है। 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरायमीता साइट नंबर चार में स्थित स्याही बनाने वाली एक फैक्ट्री में सुबह आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

दमकल विभाग, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और पुलिस के जवानो ने आसपास के क्षेत्र क्षेत्र को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया है।

दमकल विभाग के जवान दस से अधिक गाडियों की मदद से आग बुझाने में जुटे हुये हैं।
उन्होने बताया कि आग के कारण निकल रहे जहरीले धुंए की वजह से यहां के लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होने बताया कि आवासीय क्षेत्र को भी खाली कराया जा रहा है। आग लगने के कारणो का पता नही लग पाया है।

Full View

Tags:    

Similar News