चलती गाड़ी बनी आग का गोला, कूदकर लोगों ने बचाई जान

  कविनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह आत्मा राम स्टील तिराहा लाल कुआं के पास एक चलती वैगनआर कार में अचानक भीषण आग लग गई

Update: 2018-05-02 14:49 GMT

गाजियाबाद।  कविनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह आत्मा राम स्टील तिराहा लाल कुआं के पास एक चलती वैगनआर कार में अचानक भीषण आग लग गई। यात्रियों ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई।

आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में लगी आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कार में पीछे सिलेंडर फटने से चलती कार में आग लगी है। पुलिस ने बताया कि, कार चालक आत्मा राम स्टील तिराहा से कुछ आगे बढ़ा ही था की कार के पिछले हिस्से से लपटें निकलने लगीं। यह देखकर चालक घबरा गया और जब तक कार को रोकता, आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।

लाल कुआं पास सवारियों ने चलती कार से कूद कर जान बचाई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह आग बुझाई। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। इस हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News