दिल्ली में जूते के गोदाम में लगी आग
दिल्ली में गुरुवार को जूतों के एक गोदाम में आग लग गई। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-13 12:09 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को जूतों के एक गोदाम में आग लग गई। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "हमें सुबह 9.10 बजे कमला नगर बाजार में स्थित एक जूते के गोदाम से आग लगने की सूचना मिली।
घटनास्थल पर तत्काल एक दर्जन दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया।"अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न् 11 बजे तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था।अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चला है।