कपास से भरे ट्रक में लगी आग

मध्यप्रदेश के आलिरापुर में कपास से भरे ट्रक में आग लगने से ट्रक जलकर खाक हो गया;

Update: 2018-02-08 16:17 GMT

आलिराजपुर । मध्यप्रदेश के आलिरापुर में कपास से भरे ट्रक में आग लगने से ट्रक जलकर खाक हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दाहोद मार्ग पर आजाद नगर से 10 किलो मीटर दूर एक कपास से भरे ट्रक में देररात अचानक आग लग गई।

इस घटना में कपास सहित ट्रक जलकर खाक हो गया। ट्रक भीकनगांव से दाहोद जा रहा था।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रक के चालक और परिचालक से पूछताछ कर रही है।

 

Tags:    

Similar News