स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में लगी आग, पाया गया काबू

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के एक कमरे में आज सुबह अचानक आग गई, जिसपर काबू पा लिया गया;

Update: 2023-02-19 16:51 GMT

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के एक कमरे में आज सुबह अचानक आग गई, जिसपर काबू पा लिया गया।

दमकल सूत्रों के अनुसार आग लगने की सूचना पर तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंच और बैंक में लगी आग पर काबू पा लिया। इस दुर्घटना में बैंक के कमरे में रखे कम्प्यूटर, एयर कंडीशनर, फर्नीचर, लेपटॉप सहित हजारों फाइल जलने से बैंक को काफी नुकसान पहुंचा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। आग शार्ट सर्किट से लगने की संभावना जतायी जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News