नवीन अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, फायर विभाग ने आग बुझायी

बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर अल्फा-दो स्थित नवीन अस्पताल के आईसीयू में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया;

Update: 2023-05-17 05:51 GMT

ग्रेटर नोएडा। बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर अल्फा-दो स्थित नवीन अस्पताल के आईसीयू में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। अस्पताल में लगी आग को बुझाने के लिए अस्पताल कर्मी एक तरफ जुट गए।

सूचना मिलने पर फायर विभाग की गाड़ियां पहुंची और अस्पताल में लगे उपकरण से आग को काबू किया और भर्ती मरीजों को बाहर निकाला। फायर विभाग का कहना है कि करीब सवा पांच बजे नवीन हॉस्पिटल अल्फा-2 में चैथे तल पर आईसीयू में आग लगने की सूचना प्राप्त हुईं, सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट आईसीयू से 5 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया तथा हॉस्पिटल में लगे उपकरणों द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है, कोई जनहानि नहीं हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News