कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी
उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-24 12:04 GMT
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई है। पुलिस का कहना है कि हदूरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। क्षेत्र में अभी भी भीषण गोलीबारी जारी है।