पटना में केमिकल गोदाम में आग

बिहार में राजधानी पटना के पीरबहाेर थाना क्षेत्र में खजांची रोड के एक गोदाम में आग लगने से वहां भारी मात्रा में रखा केमिकल नष्ट हो गया है;

Update: 2018-06-15 11:40 GMT

पटना। बिहार में राजधानी पटना के पीरबहाेर थाना क्षेत्र में खजांची रोड के एक गोदाम में आग लगने से वहां भारी मात्रा में रखा केमिकल नष्ट हो गया है।

लोदीपुर अग्निशमन स्टेशन के सूत्रों ने यहां बताया कि खजांची रोड स्थित एक मकान के पिछले हिस्से और अलग-अलग कमरों में बड़ी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था। कल देर रात अचानक लगी आग की लपटे धीरे-धीरे पूरे मकान में फैल गई, जिससे बड़ी मात्रा में केमिकल नष्ट हो गये। हालांकि अभी तक आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल के 10 वाहन मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकलकर्मी आग बुझाने में कल रात साढ़े 10 दस बजे से आज सुबह साढ़े आठ बजे तक जूझते रहे।

इस दौरान एक दमकलकर्मी पवन कुमार घायल भी हो गये। अग्निशमन सेवा के महानिदेशक रवींद्र कुमार कल देर रात ही मौके पर पहुंच गये और बचाव कार्य का निरीक्षण किया।

नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) डी. अमरकेश ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि मकान मालिक ने केमिकल को अवैध तरीके से जमा किया था या नहीं। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News