नाबालिग से दुष्कर्म मामले की प्राथमिकी दर्ज
बिहार के सुपौल जिले में निर्मली थाना क्षेत्र के डाकघर के निकट गुरुवार की रात एक नाबालिग दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप में दो लोगों के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज की गई;
सुपौल। बिहार के सुपौल जिले में निर्मली थाना क्षेत्र के डाकघर के निकट गुरुवार की रात एक नाबालिग दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप में दो लोगों के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि गुरुवार की रात नौ बजे अपने घर के बाहर पिता का इंतजार कर रही थी। इस बीच शंभू कुमार यादव एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से जा रहा था तभी उनलोगों ने पीड़िता को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया तथा पुराने डाकघर के समीप एक किराये के मकान में ले गए।
पीड़िता ने बताया कि किराये के उस मकान में शंभु कुमार यादव ने उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है।