सीबीएसई ने जेईई की झूठी खबर देने पर दर्ज कराई एफआईआर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जेईई परीक्षा के प्रश्नपत्र को लेकर झूठी खबर प्रकाशित कर अफवाह फैलाने के लिए एक वेबसाइट के खिलाफ पुलिस के पास प्रथम जांच रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई है;

Update: 2018-04-12 22:20 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जेईई (मुख्य) परीक्षा के प्रश्नपत्र को लेकर झूठी खबर प्रकाशित कर अफवाह फैलाने के लिए एक वेबसाइट के खिलाफ पुलिस के पास प्रथम जांच रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सीबीएसई ने एक कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार मॉडल पेपर से जेईई (मुख्य) परीक्षा के प्रश्न पत्र में कई प्रश्न शामिल करने और अफवाह फैलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

सीबीएसई द्वारा रविवार को दुनियाभर के 1,621 केंद्रों पर आयोजित जेईई (मुख्य) परीक्षा में 10.43 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा में निर्धारित अर्हता हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। इस परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों छात्रों को प्रवेश मिलता है। 

बोर्ड ने पुलिस को दी शिकायत में वेबसाइट 'सिस्थेटाग्लोबल डॉट कॉम' के आलेख का मसला उठाया है जिसमें अनुमान जाहिर किया गया है कि प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र में सात-आठ प्रश्न नारायणा कोचिंग एकेडमी द्वारा 2016 में जारी अभ्यास पत्र से लिए गए हैं। 

वेबसाइट ने मॉडल पेपर भी प्रकाशित किया है और कहा है कि यह मॉडल पेपर कोचिंग एकेडमी का है। वेबसाइट ने पाठकों को इस दावे पर निर्णय करने को कहा है। 

बोर्ड ने एक बयान में कहा, " जेईई (मुख्य) परीक्षा-2018 के प्रश्नपत्रों के अभ्यास पत्र से मिलने का तथ्य पूरी तरह निराधार है और बोर्ड की छवि खराब करने के लिए ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है। सीबीएसई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वेबसाइट के मालिक के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए दिल्ली पुलिस मुख्यालय में पुलिस उपायुक्त (अपराध) के पास 11 अप्रैल को एफआईआर दर्ज करवाई है।"

बोर्ड ने उसी दिन प्रश्नपत्र से संबंधित अफवाह का खंडन जारी किया और कहा, "जो प्रश्न-पत्र दो महीने पहले तैयार किया गया है उसके बारे में यह कहा जा सकता है कि वह किसी कोचिंग संस्थान में दो साल पहले ही आ गया है।"

बोर्ड ने कहा, "नारायणा कोचिंग एकेडमी के प्रवक्ता ने भी सीबीएसई को सूचित किया है कि वेबसाइट पर प्रदर्शित इमेज उनकी कोचिंग एकेडमी की नहीं है।"

Full View

Tags:    

Similar News