ईडी की फरहाद हकीम से नारदा स्टिंग मामले में पूछताछ

 प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम से नारदा स्टिंग जांच मामले में पूछताछ की;

Update: 2017-08-10 11:29 GMT

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम से नारदा स्टिंग जांच मामले में पूछताछ की। ईडी के एक अधिकारी ने कहा, "वह हमारे जांच दल के समक्ष पेश हुए और नारदा स्टिंग जांच के हिस्से के रूप में उनसे पूछताछ की गई।"

तृणमूल कांग्रेस का यह नेता उस समय कैमरे में कैद कर लिया गया था, जब उन्होंने एक फर्जी कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने के वादे के एवज में धन अपने एक सहयोगी को देने के लिए कह रहे थे। वीडियो की यह क्लिपिंग नारदा न्यूज पोर्टल पर पिछले वर्ष मार्च में अपलोड कर दी गई थी। इसके ठीक बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव होना था।

हकीम के अलावा राज्य के परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी और पंचायत, ग्रामीण विकास एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग मंत्री सुब्रत मुखर्जी को भी जांच एजेंसी ने सम्मन किया है।एजेंसी ने कोलकाता के मेयर और राज्य के मंत्री सोवन चटर्जी को भी उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है।
 

Tags:    

Similar News