अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
भिण्ड जिले में अवैध कॉलोनी के मामले में ग्वालियर हाईकोर्ट की फटकार
By : एजेंसी
Update: 2018-09-30 13:42 GMT
भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में अवैध कॉलोनी के मामले में ग्वालियर हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए एक सैकड़ा से अधिक अवैध कालोनाइजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर कल चार थानों में 130 अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
प्रशासन ने जिले की सभी कॉलोनियों की जांच शुरू करवाने की तैयारी में है।
न्यायालय ने अवैध कॉलोनाइजरों के अलावा मकान बनाने की अनुमति देने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, आरआई, पटवारियों, बिजली और पेयजल कनेक्शन देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी एफआईआर का आदेश दिया है। न्यायालय ने कलेक्टर को 3 दिन में एफआईआर कराने के आदेश दिए थे