सुशील कुमार और समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।;
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। सुशील और उनके समर्थकों के खिलाफ पहलवान प्रवीण राणा और उनके समर्थकों के साथ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। मारपीट की यह घटना शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हुए ट्रायल के दौरान केडी जाधव स्टेडियम में हुई थी।
Things like this should not happen in sport.Both loss&victory should be taken in good stride. Like to tell Praveen that things should be said carefully.There should be discipline,one shouldn't play roughly,we are wresting for the country:Sushil Kumar,Wrestler over FIR against him pic.twitter.com/Ar1zq5oQOP
दिल्ली पुलिस ने प्रवीण के भाई नवीन राणा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। सुशील और समर्थकों पर आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
राणा का कहना है कि सुशील और समर्थकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और साथ ही आने वाले प्रो रेसलिंग लीग में हिस्सा नहीं लेने देने की भी धमकी दी है।