कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने पर चार के खिलाफ एफआईआर

हरियाणा के हांसी में कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने पर चार लोगों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं।;

Update: 2020-05-25 16:20 GMT

हिसार । हरियाणा के हांसी में कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने पर चार लोगों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं।

पुलिस ने बताया कि वार्ड-8 के कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद पहले ही दिन पुलिस को 3 एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। 4 लोगों के खिलाफ कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। वार्ड- 8 का अधिकतर एरिया कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत है व 26 नाके लगाकर सभी मुख्य गलियों को सील किया गया है और पुलिस को हिदायत है कि लॉकडाऊन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निबटा जाये।

हालांकि शनिवार शाम एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें पुलिसकर्मी की मौजूदगी में लोग कंटेनमेंट जोन से बाहर आवागमन करते दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने तिकोना पार्क, वाल्मिकी चौक व धौला कुआं के नाकों पर लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

 

Full View

Tags:    

Similar News