अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर लगाया जुर्माना
नगरायुक्त चन्द्र प्रकाश सिंह ने कविनगर जोन अन्तर्गत राजनगर के सेक्टर-2, 3, 9, 12 एवं सिटी जोन के बसंत रोड, एवं मॉडल टाऊन आदि क्षेत्रों की साफ-सफाई व आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया;
गाजियाबाद। नगरायुक्त चन्द्र प्रकाश सिंह ने कविनगर जोन अन्तर्गत राजनगर के सेक्टर-2, 3, 9, 12 एवं सिटी जोन के बसंत रोड, मालीवाड़ा, सब्जी मंडी, पुराना बस स्टैण्ड एवं मॉडल टाऊन आदि क्षेत्रों की साफ-सफाई व आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। राजनगर के सेक्टर-2, 3, 9, 12 की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में सफाई व्यवस्था ठीक पायी गई। राजनगर सेक्टर-3 स्थित बड़े पार्क का निरीक्षण किया गया। उक्त पार्क के रंगाई-पुताई, मरम्मत आदि कार्यों का अतिशीघ्र जीर्णोद्धार कराने के लिए उद्यान पर्यवेक्षक अजय कुमार को मौके पर ही निर्देशित किया गया। सिटी जोन में विलोपित कूड़ा घरों का निरीक्षण किया गया। विलोपित कूड़ाघरों की स्थिति देख नगर आयुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त की।
उसके बाद बंसत रोड चौराहे की सफाई, अतिक्रमण आदि का निरीक्षण किया गया, जिसमे वहां के दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे अतिक्रमण किया हुआ था। चन्द्र प्रकाश सिंह नगर आयुक्त द्वारा अतिक्रमण करने पर अर्थदंड के रूप में 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया तथा भविष्य में अतिक्रमण न होने पाए इसके लिए जोनल प्रभारी को दूरभाष पर निर्देशित किया गया।
बसंत चौक से होते हुए मालीवाड़ा की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विभिन्न स्थानों पर दिन के समय में प्रकाश बिन्दु जलते हुए पाए गए, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय प्रकाश निरीक्षक तरन्नुम नकवी को फटकार लगाई तथा भविष्य में शिथिलता पाये जाने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। मालीवाड़ा स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। शेल्टर होम की सीढ़ियां टूटी थीं, टीवी खराब पड़ा था तथा परिसर व उसके आसपास चारों ओर गंदगी व्याप्त थी।
इसके अतिरिक्त शेल्टर होम की दीवार के पास टैंट वाले द्वारा टैंट सामग्री रखी हुई थी, उक्त सामग्री को हटाने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया तथा सुरक्षा गार्ड द्वारा बरती जा रही अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही के लिए हटाने के लिए के लिए नाजिर को दूरभाष पर निर्देशित किया गया। पुरानी सब्जी मण्डी के अन्दर नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन शौचालय का निरीक्षण किया गया। निर्माण कार्य की धीमी गति होने के कारण अधिशासी अभियन्ता- सिविल को कार्य में तीव्रता लाने के लिए स्थल पर ही निर्देशित किया गया।
पुरानी सब्जी मंडी मार्ग एवं पुराना बस अड्डे के बीच में नगर निगम के आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में आश्रय स्थल के चारों तरफ ठेली वालों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था जिनको अपने निर्देशन में नगर आयुक्त द्वारा हटवाया गया तथा आश्रय स्थल के अन्दर समस्त व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त थी जिसकों ठीक करने के लिए सम्बन्धित जोनल प्रभारी को निर्देशित किया गया।
मॉडल टाउन की सफाई व्यवस्था के अन्तर्गत जगह-जगह गन्दी पायी गयी तथा कूड़े के ढेर व नालियां आदि कूड़े से भरी पड़ी थीं जिस पर नाराज होकर नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को क्षेत्रीय सफाई नायक का स्पष्टीकरण प्राप्त पर प्रेषित करने के लिए दूरभाष पर निर्देशित किया। अन्त में नगर आयुक्त द्वारा मोहननगर जोन के शालीमार गार्डन स्थित गायत्री पैलेस में स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वहां के स्थानीय निवासियों को स्वच्छता एप डाऊन लोड करायी गयी तथा अपेक्षा की गयी गाजियाबाद को स्वच्छ बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।