मप्र विधानसभा में वित्त मंत्री जयंत मलैया आज पेश करेंगे बजट

मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्य के वित्त मंत्री जयंत मलैया आज वर्ष 2018-19 का बजट पेश करेंगे। मलैया ने संकेत दिए;

Update: 2018-02-28 11:07 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्य के वित्त मंत्री जयंत मलैया आज वर्ष 2018-19 का बजट पेश करेंगे। मलैया ने संकेत दिए हैं कि बजट में किसानों की कर्ज माफी पर नहीं, बल्कि उपज के उचित दाम देने पर जोर होगा। 

#MadhyaPradesh Finance Minister Jayant Kumar Malaiya to present budget in state legislative assembly in Bhopal today, says, 'have tried to include everyone in this budget' pic.twitter.com/Wxs3n6o4Bb

— ANI (@ANI) February 28, 2018


 

विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कार्य सूची के अनुसार, आज सुबह 11 बजे प्रदेश के वित्त मंत्री मलैया वर्ष 2018-19 के आय-व्यय का ब्यौरा देंगे, मध्य प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत राजकोषीय नीति का विवरण प्रस्तुत करेंगे।

मलैया ने घर से निकलते समय संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि इस बजट में बीते 14 सालों की उपलब्धियों का जिक्र भी होगा। इस बजट में सेवा, विकास आदि पर विशेष जोर होगा। सरकार द्वारा किसानों को उपज का बेहतर दाम देने की कोशिश होगी। 

Tags:    

Similar News