फिल्म निर्माता-निर्देशक और अभिनेता नीरज वोरा का निधन
अभिनेता लेखक निर्देशक और निर्माता नीरज वोरा का आज यहां निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-14 10:58 GMT
मुंबई। अभिनेता लेखक निर्देशक और निर्माता नीरज वोरा का आज यहां निधन हो गया। वह पिछले दस माह से कोमा में थे।
चौवन वर्षीय श्री नीरज का जन्म 22 जनवरी 1963 को गुजरात के भुज में हुआ था। उन्हें पिछले साल अक्तूबर में दिल का दौरा और मस्तिष्काघात हुआ।
इसके बाद उन्हें दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भी भर्ती कराया गया था। वह फिल्म जगत में 1984 से 2016 तक सक्रिय रहे। उन्होंने आमिर खान की रंगीला का लेखन किया।
श्री नीरज ने खिलाड़ी 420 फिर हेराफेरी का निर्देशन किया। अक्टूबर में पिछले साल जब उन्हें दौरा पड़ा , उस दौरान वह हेराफेरी 3 पर काम कर रहे थे।