मप्र चुनाव: आखिरी दिन नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी

आज अंतिम दिन दोपहर तीन बजे तक नामांकनपत्र दाखिल किए जा सकेंगे, नामांकनपत्रों की जांच 12 नवंबर तक होगी और 14 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे ;

Update: 2018-11-09 15:50 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में पंद्रहवें विधानसभा चुनाव के लिए नामांकनपत्र दाखिल करने के अंतिम दिन आज राज्य में विभिन्न दलों के और निर्दलीय प्रत्याशी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के संबंधित निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामजदगी के पर्चे दाखिल कर रहे हैं। 

बुधनी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरूण यादव पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकनपत्र पेश करेंगे। होशंगाबाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कल ही भाजपा से कांग्रेस में आए सरताज सिंह पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपना परचा दाखिल कर रहे हैं। भोपाल की गोविंदपुरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की पुत्रवधु श्रीमती कृष्णा गौर नामांकनपत्र दाखिल कर रही हैं।

इंदौर तीन विधानसभा क्षेत्र से कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय अपना परचा दाखिल करेंगे। 

राज्य के विभिन्न भाजपा प्रत्याशियों के नामांकनपत्र दाखिले के दौरान वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उनके साथ मौजूद रहेंगे। 

राज्य में दो नवंबर को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद कल शाम तक 952 प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र जमा किए हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News