सैमुन रहमान के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल: एनआईए
एनआईए आज अलकायदा सदस्य सैमियुन रहमान उर्फ शिमोन हक के खिलाफ पटियाला हाउस की विशेष अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया।;
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने आज अलकायदा सदस्य सैमुन रहमान उर्फ शिमोन हक के खिलाफ पटियाला हाउस की विशेष अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया।
सैमुन रहमान लंदन में पोर्टपूल लेन का रहने वाला है। रहमान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अलकायदा का सदस्य है।
उस पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27, फॉरनर्स एक्ट की धारा 14 और गैरकानूनी गतिविधियां(निरोधक) एक्ट 1967 की धारा 20 और 38 के तहत आरोप-पत्र दाखिल किया गया है।
जांच में यह सामने आया है कि रहमान बंगलादेश से होते हुये पश्चिम बंगाल की बीनापोल सीमा से भारत में दाखिल हुआ था। उस पर भारत में कई स्थानों में छिपकर रहने का भी आरोप है।
रहमान भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिये दिल्ली में अलकायदा का एक ठिकाना बनाना चाहता था।वह म्यांमार में रोहिंग्या मुद्दे को लेकर भी लड़ना चाहता था।