अवमानना कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की

सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों में न्यायपालिका के खिलाफ टिप्पणी करने वाले नेताओं एवं वकीलों के विरुद्ध अवमानना की कार्रवाई करने संबंधी एक जनहित याचिका शीर्ष अदालत में दायर की गयी

Update: 2018-04-26 14:33 GMT

नयी दिल्ली। सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों में न्यायपालिका के खिलाफ टिप्पणी करने वाले नेताओं एवं वकीलों के विरुद्ध अवमानना की कार्रवाई करने संबंधी एक जनहित याचिका शीर्ष अदालत में दायर की गयी है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव भाटिया ने यह याचिका दाखिल की है। इस मामले का विशेष उल्लेख आज मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष किया गया। शीर्ष अदालत ने इसकी सुनवाई अगले सप्ताह करने के संकेत दिये हैं। 

याचिकाकर्ता ने दलील दी कि मीडिया में ऐसी अनेक सामग्रियां उपलब्ध हैं जिसमें न्यायपालिका को अपमानित करने का प्रयास किया गया है। 

Tags:    

Similar News