मोबाइल को आधार से लिंक कराने के खिलाफ याचिका दायर

मोबाइल नंबरों को आधार से अनिवार्यत : जोड़ने संबंधी सरकार की अधिसूचना के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है;

Update: 2017-10-25 00:05 GMT

नई दिल्ली। मोबाइल नंबरों को आधार से अनिवार्यत : जोड़ने संबंधी सरकार की अधिसूचना के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है।

कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने एक जनहित याचिका दायर करके दूरसंचार विभाग द्वारा 23 मार्च को जारी अधिसूचना को चुनौती दी है।
याचिकाकर्ता ने दूरसंचार विभाग की अधिसूचना को असंवैधानिक घोषित करते हुए निरस्त करने का अनुरोध शीर्ष अदालत से किया है।

शीर्ष अदालत ने गत छह फरवरी को केन्द्र सरकार से कहा था कि सौ करोड़ से अधिक मौजूदा टेलीफोन उपभोक्ताओं और भावी मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की पहचान संबंधी विवरण की जांच की प्रभावी व्यवस्था एक साल के भीतर तैयार की जाए।

Full View

Tags:    

Similar News