योगी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में उद्धव ठाकरे पर मुकदमा दर्ज करने की तहरीर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के विरूद्ध असंतोष फैलता जा रहा है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-29 12:38 GMT
बस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के विरूद्ध असंतोष फैलता जा रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विगत दिनों की गयी अभद्र टिप्पणी का स्थान-स्थान पर विरोध हो रहा है। जिले के मुण्डेरवा बाजार में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शुगर मिल चौराहे पर उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका।
जिला मुख्यालय पर विद्युत समाज के अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कोतवाली थाने में ठाकरे के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने की है।