बीएचयू में फिजी छात्र के साथ मारपीट
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक विदेशी छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक विदेशी छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि फिजी निवासी एम. के. सामी की शिकायत पर लंका थाने में आज चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बीएचयू के कला संकाय में प्रथम वर्ष का छात्र श्री सामी का आरोप है कि शनिवार की रात जब वह विश्वविद्यालय परिसर में लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के पास से गुजर रहा था, तभी चार-पांच युवकों ने अचानक उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की।
पीड़ित छात्र का कहना है कि मारपीट करने वालों को वह नहीं जानता है।
उसका कहना है कि यदि उनके सामने मारपीट करने वालों को लाया जाये तो वह उन्हें पहचान सकता है। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित छात्र श्री सामी का कहना है कि घटना के बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के प्राॅक्टर कार्यालय में भी शिकायत की थी, जहां उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया है।