अपने हक के लिए लड़ना कोई गुनाह नहीं

ग्राम पंचायत रूमेकेल में एकता परिषद के तत्वाधान में एक दिवसीय आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि  विधायक डॉ. विमल चोपड़ा शामिल हुए। अध्यक्षता पूर्व सरपंच पवन धु्रव ने की;

Update: 2017-11-13 15:05 GMT

महासमुंद। ग्राम पंचायत रूमेकेल में एकता परिषद के तत्वाधान में एक दिवसीय आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि  विधायक डॉ. विमल चोपड़ा शामिल हुए। अध्यक्षता पूर्व सरपंच पवन धु्रव ने की।

विशेष अतिथि के रूप में देवेन्द्र ठाकुर, रायसिंग यादव, लालू राम खैरवार, हलधर प्रसााद मिश्रा, गंगराम सोनवानी, हनुमंत नाग, उमाशंकर मिश्रा, हेमंत सोनवानी, नेतराम सागर, गोपाल साहू, जगत राम खैरवार, मन्नू राम खैरवार, लालू राम खैरवार, शिव कुमार, देवा पटेल उपस्थित रहे। ग्राम आगमन पर आदिवासी समाज द्वारा विधायक डॉ. चोपड़ा का बाजे गाजे के साथ स्वाागत करते हुए मुख्य मार्ग से जुलुस के रूप में कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया।

विधायक डॉ. चोपड़ा ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि अपने हक के लिए लड़ना कोई गुनह नही है। हम एक जनप्रतिनिधि है दूसरों को उनका हक दिलाना भी हमारा काम है। उन्होने कहा कि समाज में जो व्यक्ति सक्षम है उसे दूसरों की मदद करनी चाहिए। विधायक डॉ. चोपड़ा ने आगे कहा कि आदिवासी सीधे और सरल होते है इसका लाभ कुछ सामंतवादी सोच के लोग उठाते आए है। जल जंगल के असली हकदार आदिवासी परिवार है।

उन्होंने कहा कि मै आपके हक की लड़ाई में सदैव साथ रहने की बात कही।  सम्मेलन को पवन धु्रव, हलधर मिश्रा ने भी संबोधित किया। संचालन गंगाराम सोनवानी व आभार प्रदर्शन लालूराम खैरवार ने किया। इस दौरान समाज की महिलाएॅ,ं युवाएॅ एवं बच्चे उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News