वायु सेना दिवस पर उड़ान भरेंगे लड़ाकू विमान

इस बार वायुसेना दिवस परेड में कई खास प्रदर्शन होने जा रहे है

Update: 2017-10-06 15:18 GMT

गाजियाबाद। इस बार वायुसेना दिवस परेड में कई खास प्रदर्शन होने जा रहे है। दुश्मन के लडाकू विमान, मिसाइल और ड्रोन को भांपने वाले विमान का इस परेड में पहली बार प्रदर्शन किया जा रहा है। आसमानी आंख के नाम से जाने गए एयरबोर्न अर्ली वार्निंग कंट्रोल सिस्टम वाले विमान को इसी महीने भारतीय वायुसेना में शामिल किए जाने के आसार है। ऐसा होते ही भारत इस सिस्टम में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा और यह क्षमता रखने वाले टॉप पांच देशों में शामिल हो जाएगा।

दुश्मन के विमान पर नजर रखने के लिए इस सिस्टम में कई सेंसर लगे होते है। डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट आर्गेनाइजेशन डीआरडीओ ने इसमें कई ऐसे सिस्टम लगाए है,जो देश में ही विकसित किए गए है। 

गुरूवार को वायु सेना अध्यक्ष की प्रेस वार्ता में भी इसका खुलासा किया गया कि एयर फोर्स स्टेशन हिंडन पर आयोजित होने वाली वायु सेना दिवस परेड में इस विमान का प्रदर्शन करने के साथ ही वायुसेना की क्षमता को दिखाया जाएगा। 

इसके अलावा सूर्य किरण के इस बार छह की जगह नौ विमान एयरोबेटिक दिखाएंगे। 2011 में नौ विमानों की एक साथ उड़ान रोक दी गई थी। अब फिर से इनकी जुगलबंदी देखने को मिलेगी। सारंग टीम के करतब भी देखने को मिलेंगे। जगुआर और मिग-29 का फलाई पास्ट भी होगा। वायुसेना दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर रूट का डायवर्जन भी कर दिया गया है। हजारों स्कूली बच्चों को भी इस मौके पर बुलाया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News