तमिलनाडु : अंडिपट्टी उपचुनाव में भाइयों के बीच मुकाबला

तमिलनाडु के विधानसभा उपचुनाव में एक ही परिवार के दो भाई एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले में होंगे;

Update: 2019-03-28 18:00 GMT

चेन्नई । तमिलनाडु के विधानसभा उपचुनाव में एक ही परिवार के दो भाई एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले में होंगे। इसमें एक भाई द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) से उम्मीदवार है व दूसरा अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) की तरफ से मैदान में है। तमिलनाडु ने सगे भाइयों को विभिन्न पार्टियों में देखा जा चुका है, लेकिन एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लड़ते हुए देखना राज्य के लिए नया होगा।

अंडिपट्टी से दो उम्मीदवारों में द्रमुक से ए. महाराजन व अन्नाद्रमुक से महाराजन के छोटे भाई ए. लोगिराजन हैं।

लोगिराजन ने फोन पर कहा, "यह एक प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्र है क्योंकि अम्मा (दिवंगत मुख्यमंत्री व अन्नाद्रमुक महासचिव जे.जयललिता) ने इस सीट से चुनाव लड़ा और जीता था। इसलिए मेरी लिए अच्छी संभावनाएं है। लोग अन्नाद्रमुक के लिए वोट करेंगे।"

उन्होंने कहा कि राजनीति व पारिवारिक संबंध अलग-अलग हैं और हम भाई लंबे समय तक संयुक्त परिवार में रहे हैं।

उन्होंने कहा, "चुनाव में मेरे निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदाता मेरे भाई-बहन हैं।"

महाराजन लंबे समय से द्रमुक के सदस्य रहे हैं। वह टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News