रोजगार मेले में पचास विद्यार्थियों को मिला रोजगार

नॉलेज पार्क-तीन में दिल्ली टेक्निकल कैंपस मे रोजगार मेले का आयोजन किया गया, इस रोजगार मेले में  गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली से संबद्ध कॉलेजों, उत्तर प्रदेश, दिल्ली विश्वविद्याल;

Update: 2018-04-06 15:35 GMT

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-तीन में दिल्ली टेक्निकल कैंपस मे रोजगार मेले का आयोजन किया गया, इस रोजगार मेले में  गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली से संबद्ध कॉलेजों, उत्तर प्रदेश, दिल्ली विश्वविद्यालय, लखनऊ, कुरुक्षेत्र, श्रीनगर से आए लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस रोजगार मेले में यूरेका फोर्ब्स, एचडीएफसी बैंक, बजाज कैपिटल, आपट्रा, एसएमसी, एक्ट जैसी कंपनियों ने रोजगार के अवसर प्रदान किए। इस विशालकाय मेले से 30 से अधिक विद्यार्थियों को इंटर्नशिप व लगभग 50 विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिले।

चयनित विद्यार्थी दिल्ली-एनसीआर. के इलाको में काम करेंगे। साक्षात्कार में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शीघ्र ही ऑफर पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस रोजगार मेले के संयोजक डॉ. अधीरथ मॉडल व भारती शौकीन ने बताया कि इस प्रकार के रोजगार कार्यक्रमों से छात्रों को रोजगार व इंटर्नशिप में सहायता मिलती है।

Full View

Tags:    

Similar News