फीफा अंडर-17 विश्व कप: इंग्लैंड टीम के कोच कूपर ने भारतीय टीम को सराहा

इंग्लैंड टीम के कोच स्टीव कूपर ने शुक्रवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबान भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना की;

Update: 2017-10-14 11:28 GMT

कोलकाता। इंग्लैंड टीम के कोच स्टीव कूपर ने शुक्रवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबान भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना की। कूपर ने कहा कि इस टूर्नामेंट में जिस प्रकार से भारतीय टीम के खिलाड़ी खेले हैं, उससे प्रशंसक बेहद खुश होंगे।

भारत पहली बार किसी भी आयु वर्ग के विश्व कप में खेल रहा है। हालांकि, उसे ग्रुप-ए में खेले गए अपने तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। कोलंबिया के खिलाफ खेला गया मैच टीम का सबसे शानदार मैच रहा। 

कोलंबिया के खिलाफ खेले गए मैच में भारत के लिए जैक्सन सिंह ने गोल किया था। इस मैच में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। 

कोच कूपर ने संवाददाताओं से कहा, "हम मेजबान देश का सम्मान करते हैं। देश का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय खिलाड़ियों को बेहद ही शानदार अनुभव महसूस हुआ।"

इंग्लैंड ने दो मैचों में मिली जीत के दम पर टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया है। 

कूपर ने कहा कि भारतीय टीम के कोच माटोस ने टीम का अच्छा खाका तैयार किया है और एक पहचान बनाई है। समर्थकों को टीम की ओर से खेले गए तीनों मैचों में प्रदर्शन पर गर्व होगा। 

Full View

Tags:    

Similar News