फीफा रैंकिंग : ब्राजील पहले स्थान तथा अर्जेटीना दूसरे पर कायम
ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर कयम है। इस टीम ने बीते महीने 2010 के बाद पहली बार वैश्विक रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-05 12:23 GMT
मेड्रिड| ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर कयम है। इस टीम ने बीते महीने 2010 के बाद पहली बार वैश्विक रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। अर्जेटीना की टीम दूसरे क्रम पर कायम है, जबकि विश्व कप विजेता जर्मनी तीसरे क्रम पर बरकरार है। चिली चौथे स्थान पर है।
कोलम्बिया पांचवें स्थान पर है। स्पेन 10वें स्थान पर है। फ्रांस छठे, बेल्जियम सातवें और पुर्तगाल आठवें स्थान पर है, जबकि स्विट्जरलैंड की टीम 10वें स्थान पर है।