मृत मवेशी मिलने से उग्र लोगों ने की एक की पिटाई
झारखंड में गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के बैरिया में मृत मवेशी मिलने से उग्र हुए लोगों के एक व्यक्ति की पिटायी करने और उसके घर में आग लगाने के मामले में आज बारह लोगों को हिरासत में ले लिया गया;
गिरिडीह । झारखंड में गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के बैरिया में मृत मवेशी मिलने से उग्र हुए लोगों के एक व्यक्ति की पिटायी करने और उसके घर में आग लगाने के मामले में आज बारह लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अखिलेश पी. बेरियार ने यहां बताया कि बैरिया मामले में अबतक विभिन्न जगहों से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
हिरासत में लिए गये लोगों से पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि घटना के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतिरक्त बल की तैनाती की गई है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
उन्होंने कहा कि घटना में घायल हुए चार लोगों का ईलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा हैं।
उल्लेखनीय है कि बैरिया में मंगलवार को मृत मवेशी मिलने के बाद कुछ लोगों ने उस्मान अंसारी की पिटाई कर उसके घर में आग लगा दी।
आक्रोशित लोगों ने अंसारी के पूरे परिवार को बंधक बना लिया था।
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिवार के सदस्यों को बंधन से मुक्त कराने का प्रयास किया लेकिन हिंसक भीड़ ने पुलिस को रोक दिया।
इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज की तथा कई चक्र गोलियां चलाई।
प्रशासन ने बैरिया और उसके आस-पास क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी है तथा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है।