सीआरपीएफ के शिविर पर फिदायीन हमला, 1 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर आज तड़के हुए फिदायीन हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि दो अन्य घायल हो गए। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-31 13:44 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर आज तड़के हुए फिदायीन हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि दो अन्य घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिले के लाथपोरा लाडू में दो से तीन आतंकवादियों ने सीआरपीएफ शिविर के मुख्य द्वार के पास तैनात जवानों पर ग्रेनेड और स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी कर हमला कर दिया। इसके बाद आतंकवादी शिविर में घुस गए।
इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए जिन्हें तुरंत नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया।
ताजा जानकारी मिलने तक सुरक्षाबलों और शिविर की एक इमारत मेें छिपे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है। इस संबंध में