उर्वरक पर देना होगा 5 प्रतिशत जीएसटी : जेटली

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने शुक्रवार को उर्वरक पर कर दर 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया, ताकि किसानों पर कर का अधिक बोझ न पड़े;

Update: 2017-06-30 23:07 GMT

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने शुक्रवार को उर्वरक पर कर दर 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया, ताकि किसानों पर कर का अधिक बोझ न पड़े। 

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यहां परिषद की बैठक के बाद इस आशय की घोषणा की। यह घोषणा नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के क्रियान्वयन से चंद घंटे पूर्व की गई।

जेटली ने कहा, "जीएसटी परिषद की आज की बैठक में कुछ अतिरिक्त नियमों को मंजूरी दी गई और एक बड़ा निर्णय उर्वरक पर जीएसटी के 12 प्रतिशत दर के खिलाफ कई सारे आग्रहों के जवाब में लिया गया।"

उन्होंने कहा, "कुछ लोगों ने महसूस किया कि इससे किसानों पर बोझ बढ़ जाएगा और इसलिए एक सहमति बनी। परिषद कर को पांच प्रतिशत लाने पर सहमत हुआ, ताकि उर्वरक की कीमतें घटें, बढ़ें नहीं।"

Tags:    

Similar News