खाद-बीज वितरण में तेजी

मानसून की पहली अच्छी बारिश के साथ ही छत्तीसगढ़ में रबी फसलों की बोनी में तेजी आ गई है

Update: 2017-06-29 18:24 GMT

रायपुर। मानसून की पहली अच्छी बारिश के साथ ही छत्तीसगढ़ में रबी फसलों की बोनी में तेजी आ गई है। इसके साथ ही प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में खाद-बीज उठाने के लिए किसानों की चहल-पहल बढ़़ गई है। 

कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि किसानों को अभी तक     लगभग तीन लाख 43 हजार 828 मीटरिक टन खादों का वितरण किया जा चुका है। इनमें एक लाख 57 हजार 494 मीटरिक टन यूरिया, 38 हजार 319 टन सुपर फास्फेट, 25 हजार 723 मीटरिक टन पोटाश, एक लाख 9 हजार 640 मीटरिक टन डीएपी/एमएपी और 12 हजार 652 मीटरिक टन एनपीके खाद शामिल हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि इस साल खरीफ फसलों के लिए लगभग दस लाख 65 हजार मीटरिक टन उर्वरक वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। 

कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों को विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीजों का वितरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। वर्तमान में तीन लाख 26 हजार 272 क्विंटल बीज वितरित किए जा चुके हैं। किसानों को तीन लाख 8 हजार 649 क्विंटल धान, एक हजार 93 क्विंटल मक्का, 155 क्विंटल अरहर, 15 हजार 521 क्विंटल सोयाबीन तथा 854 क्विंटल अन्य फसलों के बीज बांटे जा चुके हैं।  

Tags:    

Similar News