पश्चिम चंपारण में गंडक नदी में नौका पलटी, सभी सुरक्षित
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गंडक नदी में नौका पलट गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-03 12:39 GMT
बगहा। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गंडक नदी में नौका पलट गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बगहा नगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर कैलाश नगर गंडक घाट से करीब 24 लोग नौका पर सवार होकर गंडक दियारा में चारा लाने एवं खेती बाड़ी का काम करने के लिए जा रहे थे। घाट से नाव खुलने के बाद नाव एक पुराने पुल के पाए से टकरा गई और टूट गयी।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना में नाव पर सवार लोग नदी में डूब गए। नदी किनारे खड़े स्थानीय लोग और नाविक तथा गोताखोरों की सहायता से नदी में डूबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बगहा के अनुमंडल पदाधिकारी विशाल राज और अपर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार झा समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं।