महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट

 सिम्स के डाक्टर द्वारा किये गये अभद्रता व मारपीट के खिलाफॅ आज पीड़िता ने कोतवाली थाने में रिपोर्टग् दर्ज कराई वहीं सिम्स प्रबंधन इस घटना की शिकायत मिलने के बाद भी स्टाफ के खिलापु कोइ कार्रवाई नहीं कर;

Update: 2018-02-05 16:01 GMT

बिलासपुर।  सिम्स के डाक्टर द्वारा किये गये अभद्रता व मारपीट के खिलाफॅ आज पीड़िता ने कोतवाली थाने में रिपोर्टग् दर्ज कराई वहीं सिम्स प्रबंधन इस घटना की शिकायत मिलने के बाद भी स्टाफ के खिलापु कोइ कार्रवाई नहीं कर रहा है। कांग्रेस पार्टी ने इस घटना की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

गौरतलब है कि कल सरकंडा रपटा चोक निवासी दिलकुमारी पति प्रकाश कैवर्त ने सिमस के ही एक डाक्टर द्वारा गाली गलौज व थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए सिम्स प्रबंधन व आईजी, एसपी सहित जनप्रतिनिधियों से लिखित शिकायत की थी। इसी मामले को लेकर आज पीड़िता अपने परिजनों के साथ कोतवाली थाने पहुंच कर दोषी डाक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंची थी। जहां पर भी थाने में उसकी सुनवाई नहीं की जा रही थी।

तब पीड़िता थाने में ही धरने पर बैठ गई। तब कहीं जाकर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ज्ञात हो कि बीत 16 फरवरी को सरकंडा रपटा चौक निवासी दिलकुमारी कैवर्त पति प्रकश कैवर्त को प्रसव पीड़ा होने पर रात दो बजे महतारी एक्सप्रेस से सिम्स लाया गया था। जहां सिम्स के स्टाफ ने  प्रसव पीड़ा से तड़पती दिलकुमारी से अभद्रता की। वहीं एक इंटन डाक्टर ने तो उसे गाली गलौज करते हुए थप्पड़  भी जड़ दिया और डिलिवरी कराने के बाद 300 रूपये लेने पर ही उसे बेड उपलब्ध कराय गया था।

Tags:    

Similar News