महिला लेखपाल ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ जिले के निज़ामाबाद तहसील में लेखपाल पद पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-25 13:23 GMT
आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ जिले के निज़ामाबाद तहसील में लेखपाल पद पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली ।
पुलिस सूत्रों नेे आज यहां बताया बिहार के नालंदा जिले के यातापुर गांव निवासी आनंद कुमार की पत्नी श्रीमती दीपा कुमारी (28) निजाबाद तहसील में लेकपाल पर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी । वह तहसील में सरकारी आवास पर रहती थी ।
कल शाम आफिस से घर पहुंची और काफी देर तक किसी से फोन पर बात की । उसके बाद कमरे में उसने पंखे के हुक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका। दीपा दो बच्चों की मां थी । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।