बिलासा कन्या कालेज में फीस रिजल्ट डिग्री अब ऑनलाइन
शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय में फीस,रिजल्ट और डिग्री को आनलाइन किया जा रहा;
संभाग का पहला कॉलेज, छात्राओं को हीेगी सुविधा
बिलासपुर। शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय में फीस,रिजल्ट और डिग्री को आनलाइन किया जा रहा है। पंद्रह मार्च तक ऑनलाइन कार्य शुरू हो जाएगा। बिलासपुर विश्वविद्यालय में सब आनलाइन कार्य करने वाला बिलासा कन्या महाविद्यालय संभाग का पहला महाविद्यालय होगा। पहले छात्राओं को फीस का भुगतान के लिए घंटों लम्बी लाइन में खड़ा होना पड़ता था मगर अब छात्राएं को घर बैठे फीस भर सकेंगी। रिजल्ट और डिग्री भी उपलब्ध हो जाएगा। छात्राएं का इस प्रक्रिया के शुरू होने से घंटों समय बचेगा जो छात्राएं शहर से बाहर हैं उनकी डिग्री आनलाइन निकल सकेगी। ऑनलाइन कामकाज होने से छात्राएं को काफी राहत मिलेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग में अभी तक एक भी महाविद्यालय में फीस रिजल्ट या डिग्री के लिए ऑनलाइन कार्य नहीं होता था। सबसे पहले बिलासपुर विश्वविद्यालय का कामकाज ऑनलाइन किया गया। विश्वविद्यालय के बाद शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय में पंद्रह मार्च से ऑनलाइन कामकाज शुरू कर दिया जाएगा। ऑनलाइन होन से छात्राएं को लाईन लगाकर फीस का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी।
छात्राएं घर बैठे फीस का भुगतान ऑनलाइन सिस्टम से कर सकेंगी। छात्राएं रिजल्ट डिग्री घर से निकल सकते हैं। उनको कालेज आकर ल्ंाबी लाइन लगाकर पटाने रिजल्ट या डिग्री लेने नहीं आना पड़ेगा। शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय में 36 सौ 67 छात्राएं अध्ययन कर रही है। बिलासा कन्या महाविद्यालय में छात्राओं की भीड़ अधिक होने के कारण महाविद्यालय प्रशासन ऑनलाइन कामकाज करने का फैसला लिया है। महाविद्यालय प्रशासन ऑनलाइन सिस्टम करने में लाखों रूपये खर्च किया है जो छात्राएं शहर से बाहर हैं वो ऑनलाइन डिग्री ले सकती है। छात्राओं को महाविद्यालय ने बड़ी राहत दी है।