बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर भड़कीं प्रियंका गांधी, भारत सरकार से की ये अपील

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा बर्बरतापूर्ण हत्या को मानवता के खिलाफ अपराध बताया है।;

Update: 2025-12-20 06:00 GMT

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा कथित बर्बरतापूर्ण हत्या को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इस घटना को मानवता के खिलाफ अपराध बताते हुए कहा कि किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति या पहचान के आधार पर हिंसा और हत्या स्वीकार्य नहीं हो सकती। साथ ही भारत सरकार से पड़ोसी मुल्क में बढ़ती हिंसा का संज्ञान लेने की अपील भी की है।

प्रियंका गांधी ने शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा कि बांग्लादेश में हिंदू, ईसाई और बौद्ध अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा बेहद चिंताजनक है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह इस मामले का संज्ञान ले और पड़ोसी देश की सरकार के समक्ष अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा मजबूती से उठाए।

हत्या मानवता के खिलाफ: प्रियंका

हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या पर उन्होंने कहा, बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा बर्बरतापूर्ण हत्या का समाचार अत्यंत चिंताजनक है। किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, पहचान आदि के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हत्या मानवता के खिलाफ अपराध है।

युवक की पीटकर हत्या फिर शव में लगाई आग

बांग्लादेश में ईशनिंदा के आरोप में हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति की पीटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को आग लगा दी गई। यह बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यक के खिलाफ हिंसा की नवीनतम घटना है। ‘बांग्ला ट्रिब्यून’ समाचार पोर्टल के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान दीपू चंद्र दास (25) के रूप में हुई, जो मैमनसिंह शहर में एक कारखाने में काम करते थे।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने की निंदा

बांग्लादेश में यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने शुक्रवार को एक बयान में मैमनसिंह शहर में हिंदू समुदाय के व्यक्ति की पीटकर हत्या किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। सरकार ने कहा, 'इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।'

पुलिस ने बताया कि दास को पहले बृहस्पतिवार रात कारखाने के बाहर भीड़ ने ईशनिंदा के आरोपों को लेकर पीटा और फिर एक पेड़ से लटका दिया।

हिंदू युवक की हत्या में शामिल सात आरोपी गिरफ्तार

बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले के वालुका इलाके में हिंदू धर्म के अनुयायी युवक दीपू चंद्र दास (27) की पीट-पीटकर हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने बताया कि रैपिड एक्शन बटालियन ने इस जघन्य घटना में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News