गिरफ्तारी का भय, केवल तीन पार्षद बैठे धरने पर

विकास भवन का नजारा बुधवार को अलग ही नजर आया। पुलिस बल के साथ पहुंचे एसडीएम ने धरना के दौरान कांग्रेसियों को कलेक्टर का नोटिस थमाया;

Update: 2018-04-20 11:10 GMT

बिलासपुर। विकास भवन का नजारा बुधवार को अलग ही नजर आया। पुलिस बल के साथ पहुंचे एसडीएम ने धरना के दौरान कांग्रेसियों को कलेक्टर का नोटिस थमाया, कांग्रेसियों ने भी चतुराई से काम लेते हुए केवल तीन लोगों को धरना स्थल पर बैठाकर रखा था। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी रही।

सफाई कर्मियों के नियमितीकरण व एमआईसी की बैठक में प्रस्ताव पास कराकर राज्य शासन को थेजने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्षद 21 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कई बार उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ले जाती है। पुलिस का कहना है कि नेहरू चौक क्षेत्र में धारा 144 लागू है। इस क्षेत्र में पांच से अधिक लोग एक साथ शामिल नहीं हो सकते। इस ग्राउंड पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती है।

मंगलवार को हवन कर रहे कांग्रेसी पार्षदों को गिरफ्तार कर लिया गया था। बुधवार को कांग्रेसी पार्षद धरना देने फिर विकास भवन पहुंचे। उनका धरना शुरू हुआ ही थ कि एसडीएम देवेन्द्र पटेल सिविल लाइन टीआई वी.एस.खुटिया सहित पुलिस बल के जवान पहुंचे। एसडीएम ने उन्हें कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस थमाया। नोटिस पढ़कर कांग्रेसियों ने एसडीएम से बातचीत की और कहा कि ये हमारा सदन है यह धरना नहीं होने देंगे वो कहां पर देंगे।

एसडीएम टीआई व कांग्रेस नेता शेलेन्द्र पाण्डेय के बीच लंबी बातचीत हुई। इसके बाद कांग्रेसी पार्षदों न केवल तीन लोगों को आने पर बैठा दिया। कांग्रेसी धरना देते रहे और पुलिस आसपास मंडराती रही। कांग्रेस पार्षद अखिले चंद प्रदीप बाजपेयी ने बताया कि हमारा धरना शुरू से ही शांतिपूर्वक है। लाऊडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर के आदेश की प्रति एसडीएम ने दी है। उसके अनुसार हम लोगों ने उसे माना और केवल तीन लोगों के ही वहां पर धरना दिया।

कांग्रेस नेता शैलेष पाण्डेय का कहना है कि हमारा धरना पहले से ही शांतिपूर्वक है। मेयर ने धोखा दिया है। निगम कर्मचारी जिनको नियमित करना है वे कष्ट में जी रहे हैं। अगर विपक्ष धरना प्रदर्शन या जनता के मुद्दे बी बात नहीं करेगा तो लोकतंत्र की हत्या मानी जाएगी। 4 या 5 से अधिक धरना प्रदर्शन नहीं करने करने के आदेश के बाद कांग्रेसी पार्षदों में से केवल तीन लोगों ने ही धरना दिया जिनमें पार्षद शेख नजीरूद्दीन, पंचराम सूर्यवंशी और अखिलेचंद्र प्रदीप बाजपेयी शामिल है।

Tags:    

Similar News