रक्षा उत्पादन में एफडीआई की सीमा 49 से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की गई : निर्मला
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज रक्षा क्षेत्र को लेकर बड़ा ऐलान किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-16 17:49 GMT
नई दिल्ली । केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज रक्षा क्षेत्र को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि रक्षा उत्पादन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की गई है
FDI limit in the defence manufacturing under automatic route will be raised from 49% to 74%: #AatmanirbharBharart in Defence. #AatmaNirbharEconomy pic.twitter.com/4QFr5qjb8O